भारत सरकार Government of India
एमएसएमई-विकास कार्यालयMSME-Development & Facilitation Office

कार्यालय सूचना

एमएसएमई-विकास कार्यालय पटना कार्यालय के प्रांगण मे एक राजस्तारिय स्मार्ट लाइब्ररी का पुनः निर्माण हुआ है, आप सभी बिहार वासी को बताते हुये बहुत ही हर्ष हो रहा है की हमारे कार्यालय के लाइब्ररी मे बिभिन्य प्रकार के हिन्दी एवं मनोरंजन पुस्तक, सभी ब्रांच के तकनीकी पुस्तक, उद्योग से संबन्धित कानूनी पुस्तक, सरकारी कार्यालय से संबन्धित प्रशासनिक पुस्तक, उद्योग से संबन्धित प्रोजेक्ट प्रोफ़ाइल, पुराने दैनिक जागरण एवं हिंदुस्तान टाइम्स संग्रह अखवार इत्यादि उपलब्ध है| लाइब्ररी पूर्णतया स्मार्ट है जिसमे बैठने के लिए आरामदेह कुसी एवं पुस्तक रख कर पढ़ने के लिए खूबसूरत टेबल, बैठ कर पढ़ने के लिए पूर्णतया वातानुकूलित बरा हाल, मोबाइल के बढ़िया उपयोग के लिए वाईफाई एवं निगरानी हेतु सीसी टीवी तीसरी आँख भी लगाया गया है I ये सारे कार्य कार्यालय के मुख प्रभारी जो की निदेशक महोदय प्रदीप कुमार की नई जमाने की नई सोच पर आधारित है| आप सभी बिहार वाशी से अनुरोध है की कार्यालय के पुस्तकालय मे मुफ्त सेवा का लाभ उठाए |

-संजीव आज़ाद
प्रशासन